जागो उत्तराखण्ड साप्ताहिक समाचार पत्र/न्यूज पोर्टल के बाद अब जागो उत्तराखण्ड स्वायत्त सहकारिता संघ भी जनसेवा में समर्पित…

0
521

जागो उत्तराखण्ड साप्ताहिक समाचार पत्र/न्यूज पोर्टल के बाद अब जागो उत्तराखण्ड स्वायत्त सहकारिता संघ भी जनसेवा में समर्पित…
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

जागो उत्तराखण्ड समाचार पत्र/ न्यूज पोर्टल को आपका अनमोल स्नेह और सहयोग मिलने के बाद अब हम जनपद पौड़ी गढ़वाल के काश्तकारों,महिला समूहों,लघु उद्यम आदि के माध्यम से स्वरोजगार करने वाले अपने भाइयों और बहनों को उनके उत्पादों को विकसित करने,उनको बाजार उपलब्ध करवाने/मार्केटिंग करने हेतु जागो उत्तराखण्ड स्वायत्त सहकारिता संघ के नाम से पहाड़ी उत्पादों के बाजार में उतर गया हैं,आइये जानें कि आखिर सहकारिता क्या है?सहकारिता से अभिप्राय सह+कार्य अर्थात मिलकर कार्य करने से है,शाब्दिक दृष्टि से सहकारिता का अर्थ मिलजुलकर काम करना है,सहकारिता के अन्तर्गत दो या दो से अधिक व्यक्ति साथ मिलकर काम करने के उद्देश्य से एक कॉमन प्लैटफॉर्म पर आकर एक दूसरे को सहयोग करते हैं,कोई भी मनुष्य अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति अकेले नहीं कर सकता,उसे अन्य लोगों के सहयोग की आवश्यकता जरूर होती है।एक-दूसरे को सहयोग करने से ही सहकारिता का जन्म होता है,सहकारी समिति एक ऐसी स्वैच्छिक संस्था होती है जिसमें कोई भी सम्मिलित हो सकता है,समिति के सभी सदस्यों के समान अधिकार और समान उत्तरदायित्व होते हैं,इसी आपसी समन्वय को बनाकर रखने मूल भावना के साथ हमने जनपद पौड़ी और अन्य जगहों पर स्वरोजगार करने वाले युवाओं और महिलाओं के उत्पादों को अपने जागो उत्तराखण्ड स्वायत्त सहकारिता संघ के पौड़ी आउटलेट में जगह और मार्केटिंग सहयोग देकर सहकारिता के एक नये माडल को विकसित करने की पहल की है,इस अभियान के शुभारंभ से पहले ही हमारे साथ लगभग 600 से अधिक काश्तकार,प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ कर सहकारिता की नई परिभाषा गढ़ रहे हैं,आपको बताते चलें कि हम पिछले आठ सालों से जागो उत्तराखण्ड नाम से साप्ताहिक समाचार पत्र और इसी नाम से विगत वर्षों से न्यूज पोर्टल,यू ट्यूब चैनल,फेसबुक पेज आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी आप तक पहुँच कर सतत रूप से जनहित के मुद्दों को सरकार, उनके नुमाइंदों और ब्यूरो क्रेट्स के समक्ष रखकर उनके समाधान करने का भी पुरजोर प्रयास कर रहे हैं,इसका उद्देश्य गढ़वाल क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे युवाओं, महिलाओं और बुद्धिजीवियों के कार्यों को अपने मीडिया प्लेटफॉर्म में जगह देकर सिस्टम और सरकारों तक उनकी बात को पहुंचाना और उन्हें संबंधित विभागों से उचित सहायता दिलवाना भी हमारा पहला उद्देश्य रहा है,सरकार और सिस्टम की गलत नीतियों के भ्रष्टाचार को उजागर करना और दोषियों को कानूनी रूप से दण्डित करवाना,जिससे भविष्य में कोई भी जनता के हक़ के पैसे का दुरुपयोग करने का साहस न कर सके भी हमारे मूल उद्देश्यों में से एक रहा है,जिसमें हमें काफ़ी हद तक सफलता भी प्राप्त की है।यदि आपके आसपास कोई कृषक समूह या स्वरोजगार कर रहा कोई नौजवान युवा/महिला या महिलाओं का समूह स्थानीय कृषि व औद्यानिकी फसलों से खाद्य व पेय उत्पादों अथवा अन्य कोई विशेष उत्पाद का उत्पादन अथवा निर्माण कर रहे हों तो आप उन तक हमारे कार्ययोजनाओं की जानकारी पहुंचाकर,उन्हें सहयोग कर सकते हैं।जागो उत्तराखण्ड स्वायत्त सहकारिता संघ पौड़ी गढ़वाल आपको विश्वास दिलाता है कि वो हमेशा आपके सहयोग और मार्गदर्शन में एक मुख्य सहयोगी की भूमिका अदा करता रहेगा।यदि आप जनपद पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड से हमारी जागो उत्तराखंड स्वायत्त सहकारिता संघ से जुड़ना और इसकी सदस्यता ग्रहण करना चाहते हैं तो संपर्क करें
फोन नंबर 9718060367

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here