पौड़ी नगरपालिका को पड़ोस की श्रीनगर नगरपालिका परिषद ने दिखाया आईना!

0
909

पौड़ी नगरपालिका को पड़ोस की श्रीनगर नगरपालिका परिषद ने दिखाया आईना!

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

वीवीआईपी जनपद पौड़ी गढ़वाल और पांचवें मुख्यमंत्री देने वाले जनपद पौड़ी गढ़वाल के मुख्यालय पौड़ी नगर की नगरपालिका,जिसके अध्यक्ष सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से हैं और इस विधानसभा के विधायक भी इसी दल से हैं! लेकिन गढ़वाल मण्डल के मुख्यालय पौड़ी नगर के मुख्य बाजारों में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा है,बेसहारा घूम रहे गौवंश,लावारिस सुवरों व कुत्तों के साथ ही नगर क्षेत्र में बंदरों का आतंक,व्यापारी और आम जनमानस को बेहद परेशान कर रहा है,ऊपर से नगर पालिका परिषद पौड़ी द्वारा बाजारों में बनाई गयी पार्किंग पर ताले और अवैध कब्ज़े स्थानीय लोगों की मुसीबत को और बढ़ा रहे हैं,नालियों की सफाई सही ढंग से नहीं होने के कारण अभी से मच्छरों का आतंक बढ़ रहा है,जोकि कोरोनावायरस संकटकाल में एक ओर बीमारी फैलाने में सहायक हो सकता है!तुर्रा ये कि इस पर ये पालिका शहरवासियों से जमकर हॉउस टैक्स भी वसूल रही है!लेकिन पालिका की इन बेपरवाहियों पर शहरवासियों की चुप्पी नगरपालिका पौड़ी के हौसले को और बुलन्द किये जा रही है,वहीं दूसरी तरफ श्रीनगर शहर की नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती पूनम तिवारी द्वारा ऐतिहासिक कार्ययोजना तैयार करके नगर की साफ-सफाई और शहर वासियों के लिए चकाचक पार्क और अब शहर के अंदर खुले में घूम रहे बेसहारा गायों के लिए एक वृहद गौशाला का भी निर्माण करके आज श्रीनगर शहर भर के अंदर की गायों को नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ खुद नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा नवनिर्मित गौशाला में रखने की शुरुआत कर दी गयी है,जिससे श्रीनगर शहरवासी और आम जनमानस भी पालिका की सराहना करते नहीं थक रहे हैं,आपको बताते चलें कि श्रीनगर नगरपालिका की अध्यक्षा काँग्रेस पार्टी की हैं और वँहा के विधायक उच्च शिक्षा राज्यमन्त्री धन सिंह रावत हैं,उसके बाद भी श्रीनगर नगरपालिका परिषद लगातार बेहतर को और बेहतर बनाने का निरंतर प्रयास कर रही है!जागो उत्तराखण्ड श्रीनगर पालिका के इन प्रयासों के लिये उनका हार्दिक अभिनन्दन करता है और पौड़ी नगरपालिका परिषद को सलाह देता है कि वो पड़ोस की श्रीनगर नगरपालिका परिषद से कुछ अच्छे सबक सीख ले,वरना हमारा काम आईना दिखाना है सो समय-समय पर दिखाते रहेंगे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here