पहाड़ी खायें शरीर की इम्युनिटी बढ़ा अपने परिवार को कोरोना से सुरक्षित करें..

0
665

पहाड़ी खायें शरीर की इम्युनिटी बढ़ा अपने परिवार को कोरोना से सुरक्षित करें..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी में सर्किट हॉउस के निकट “जागो उत्तराखण्ड” कार्यालय के साथ ही अब खुल गया है “जागो उत्तराखण्ड” पहाड़ी स्टोर!यंहा उपलब्ध हैं क्वालिटी जैविक पहाड़ी दालें,मंडुआ, झंगोरा, हल्दी,धनिया, मिर्च, जख़्या,तिल,भंगजीरा,अचार, एलोवीरा, गिलोय,माल्टा,बुरांस,काफ़ल आदि का जूस,स्थानीय नमकीन,बेकरी उत्पाद और भी बहुत कुछ,कोशिश है कि इस स्टोर के माध्यम से जँहा आपको एक ओर कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिये रोग प्रतिरोधकता बढाने वाले पहाड़ी उत्पाद तो उपलब्ध हो ही जायें,साथ ही मेहनतकश पहाड़ी किसानों और काश्तकारों को अपना सामान बेचने के लिये एक प्लेटफॉर्म भी मिले,भविष्य में “जागो उत्तराखण्ड”का अन्य शहरों में भी ऐसे ही पहाड़ी स्टोर खोलने का प्रयास है,जिससे उत्तराखण्ड के काश्तकारों को घर पर ही अपने उत्पाद की अच्छी कीमत मिलने से बेरोजगारी की विकराल समस्या भी काफ़ी हद तक दूर हो जाये,इन पहाड़ी उत्पादों के बारे में अधिक जानकारी के लिये आप व्हाट्सएप मोबाइल नम्बर्स 7830677767/ 9718060367 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here