हिया रावत ने आईसीएसई बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में लहराया पौड़ी का परचम..

0
530

हिया रावत ने आईसीएसई बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में लहराया पौड़ी का परचम..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी की वयोवृद्ध समाजसेवी एवं काँग्रेस नेत्री गोदाम्बरी रावत के एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में कार्यरत सुपुत्र रविन्द्र सिंह रावत और आटीआई अमोठा में कार्यरत उनकी पत्नी प्रमिला रावत की बेटी हिया रावत ने आईसीएसई बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में बिजनौर डायोसिस के पैंतीस स्कूलों में पीसीएम स्ट्रीम से 97.5% अंकों के साथ पौड़ी के सेंट थॉमस स्कूल में स्वयं टॉप करते हुये को स्कूल को भी टॉप करवाया है,हिया ने गणित में सौ में से सौ और फिजिक्स में सौ में से अठानबे नम्बर लाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है,हिया का आगे चलकर आईएएस बनकर विशेषकर पौड़ी नगर को बेहतर तरीके से स्वच्छ नगर बनाकर पर्यटन के क्षेत्र में स्थापित करने का इरादा है,”जागो उत्तराखण्ड” की तरफ़ से रावत परिवार और पौड़ीवासियों को हिया की इस बड़ी क़ामयाबी पर हार्दिक शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here