कीर्तिनगर तहसील का जाखणी क्लस्टर कन्टेनमेंट जोन घोषित,स्थानीय लोगों का आरोप:अवैध क्वारंटाइन सेंटर से फैला संक्रमण..
गौरव तिवारी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
टिहरी जनपद की कीर्तिनगर तहसील के अंतर्गत जाखणी क्षेत्र को क्लस्टर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां पर एक अवैध क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है,जिसकी जानकारी होने से कीर्तिनगर तहसील प्रशासन भी इनकार कर रहा है,यहां बिहार से आए 28 मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया है, जिसमें से एक मजदूर की करोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है,स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये बिहारी मजदूर जाखणी बाजार की दुकानों में बेरोकटोक घूम रहे थे तथा स्थानीय हैंडपंप का भी प्रयोग कर रहे थे,जिससे कोरोना संक्रमण फैलने के डर से अब स्थानीय लोगों की शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी टिहरी मंगेश घिल्डियाल ने इस इलाके को क्लस्टर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है, स्थानीय लोगों में कीर्ति नगर तहसील के प्रशासन/ अधिकारियों के प्रति रोष है,जिन्होंने ठीक बस्ती के बीच में क्वारंटाइन सेंटर बनाया,जिससे स्थानीय लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गयी! स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल से मांग की है इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार प्रशासन /अधिकारियों पर कोरोना संक्रमण के लिए लागू आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाय,साथ ही स्थानीय लोगों ने कीर्तिनगर प्रशासन/अधिकारियों द्वारा स्थानीय जनता के साथ बेहतर तरीके से पेश न आने पर भी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल से रोष प्रकट किया गया है।