नागरिक कल्याण मंच से वार्ता में डीएफओ आकाश वर्मा ने सुझाया बंदरों के आतंक से बचने का रास्ता..

0
1121

नागरिक कल्याण मंच से वार्ता में डीएफओ आकाश वर्मा ने सुझाया बंदरों के आतंक से बचने का रास्ता..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी नगर क्षेत्र में बंदरों के आतंक की विकराल समस्या से निजात पाने के लिए लंबे समय से संघर्षरत “नागरिक कल्याण मंच” के शिष्टमंडल ने डीएफओ गढ़वाल आकाश वर्मा से मुलाकात की,जिसमें डीएफओ वर्मा ने बंदरों के संबंध में बेहद ज्ञानवर्धक जानकारी शिष्टमंडल को उपलब्ध कराई और कहा कि वे अपनी ओर से नगर को बंदरों के आतंक से मुक्त करने के लिए हर संभव सहयोग करेंगे,उन्होंने बताया कि शासनादेश के अनुसार नगर क्षेत्र में बंदरों की समस्या का समाधान करने की जिम्मेदारी नगर पालिका या नगर निगमों को दी गयी है

वन विभाग के पास “मानव-बंदर संघर्ष” की रोकथाम करने हेतु कोई फंड उपलब्ध नहीं होता है ,फिर भी उनका विभाग पूर्व में नगर में बंदरों को पकड़ने के पिंजरे लगवा कर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास कर चुका है,लेकिन उसमें कोई ज्यादा सफलता नहीं मिली, उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में बंदरों की समस्या से निजात पाने के लिए हमें अपने व्यवहार में भी कुछ परिवर्तन लाने होंगे,जैसे कि हम घर के खाद्य अपशिष्ट को कूड़े के साथ इधर-उधर यूं ही ना फेंके और सही तरह से उसका निस्तारण करें,दूसरा बंदर को देवता मानकर अगर हमने उसे फल या अन्न देना शुरू किया,तो बाद में वह ऐसा ना होने पर आक्रामक होकर,हमारे घर और खेत में घुसकर निश्चित तौर पर हमें नुकसान पहुंचा सकता है और चलते फिरते हमसे सामान छीनने का प्रयास भी कर सकता है,इसलिए इस आदत से बचना चाहिए, तीसरा अगर बंदर कभी आप के निकट आ जाए तो उसकी आंख में आंख डालकर उसके खिलाफ आक्रमकता न दिखाएं,क्योंकि बंदर आपसे इसका घातक तरीक़े से बदला ले सकता है और आप को काफी नुकसान पहुंचा सकता है, बंदर इस प्रकार का प्राणी है,कि एक बंदर को घायल करने का नुकसान पहुंचाने पर अन्य बंदर भी आप पर झपट्टा मार सकते हैं या आपके अकेले होने पर आप को नुकसान पहुंचा सकते हैं,इसलिए बंदरों के खिलाफ मानवीय व्यवहार करें और अपने बुद्धि विवेक से अपने को बचाएं, उन्होंने कहा की मानव-बंदर संघर्ष पर सभी नागरिकों के सहयोग से नगर पालिका,वन विभाग और अन्य सम्बंधित विभाग काफ़ी हद तक क़ाबू पा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here