सूबे के मुखिया के लिए सजा कण्डोलिया पार्क
स्वप्निल धस्माना संवाददाता जागो उत्तराखंड
https://youtu.be/ckGPwkQIc5M
पौडी- हसीन वादियों के बीच देवदार की चोटियों को छूती चमकती रंग बिरंगी लाईटों का वह दृश्य ओर पानी के वो फूहारे जिसकी कल्पना करना मात्र भी एक अनचाहे पहलुओ को छूने जैसा था। लेकिन आज वह कल्पना हकिकत में बदल गई है। पौड़ी का वह ऐतिहासिक पार्क जो बारिश के दिनों में दलदल से भरा रहता था आज उसी पार्क को एक सुन्दर अप्सरा की भांति सजाया गया है। आपको बता दें की कल सूबे के मुख्यमंत्री त्रीवेंद्र सिंह रावत द्वारा नवनिर्मित कण्डोलिया पार्क का उद्धघाटन करेंगे व पौड़ी की जनता को इसे सोंपा जाएगा।