कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जवानों ने निकाल रैली किया वृक्षारोपण..

0
208

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जवानों ने निकाल रैली किया वृक्षारोपण..

कमल पिमोली,जागो ब्यूरो,श्रीनगर:कारगिल दिवस के अवसर पर एसएसबी श्रीनगर द्वारा विजय दौड़, सफाई अभियान व वृक्षारोपण का आयोजन किया गया,एसएसबी के डीआईजी उपेन्द्र प्रकाश बलोदी ने झंडा फहराकर दौड़ को रवाना किया,विजय दौड़ सीटीसी केन्द्र से शुरू की गई, जो एनआईटी, आईटीआई होते हुए उफल्डा तक निकाली गयी

वहीं एसएसबी के जवानों ने नगर पालिका श्रीनगर के सहयोग से गंगा दर्शन मोड़ पर सफाई अभियान भी चलाया,स्वछता अभियान के बाद जवानों ने वृक्षारोपण कर शहीद हुए जवानों को श्रद्वांजलि दी। इस मौके पर श्रीनगर की नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी, कमांडेंट चिकित्सा विनय अग्रवाल, कमांडेंट नागेन्द्र रौतेला समेत नगर पालिका के नवर्निवाचित सभासद भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here