देहरादून-प्रेमनगर में प्रकृति और अतिक्रमण हटाओ अभियान को चुनौती देते “तिरपाल”!

0
364

देहरादून प्रेमनगर में प्रकृति और अतिक्रमण हटाओ अभियान को चुनौती देते “तिरपाल”!
शिवा भारद्वाज,जागो ब्यूरो,देहरादून
प्रकृति के विनाश से बचने के लिए हमें प्रकृति की रक्षा करनी ही होगी एवं सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो का भी पालन करना होगा,प्रेमनगर से चकराता रोड पर जाने पर आपको अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा,यँहा पर कुछ दुकानदार भाई इस भरी बरसात में मात्र कुछ फिट की तिरपाल लगा कर अपने या अपनी दुकान को बचाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं

हाई कोर्ट के आदेशानुसार सड़क का चौड़ीकरण किया गया था व कुछ समय बाद पुनः स्थिति जस की तस हो गयी है,अगर कोई अनहोनी होती है तो सरकार दोषी मानी जाती है,प्रकृति दोषी मानी जाती है,यहां तक कि भगवान भी दोषी करार दिए जाते हैं!लेकिन नियम का पालन किया जाना चाहिये एवं तय मानकों को लागू करने में स्वयं ही सहयोग भी करना चाहिये,ताकि समय रहते
किसी भी अनहोनी घटना से बचा जा सके,सरकार और संंबंधित  विभाग को भी इस ओर ध्यान देना चाहिये नहीं तो प्रकृति जल्द स्वयं अपना संतुलन बना लेेेगी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here