“राष्ट्रीय कवि संगम” 23 सितम्बर को दिनकर जयन्ती पर करेगा काव्यपाठ का आयोजन…
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
देश की प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था “राष्ट्रीय कवि संगम” 23 सितंबर को दिनकर जयंती के अवसर पर काव्यपाठ प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है। प्रतियोगिता दिनकर जी के काव्यपाठ से संबंधित होगी,यह प्रतियोगिता दो समूहों में होगी — कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग,कनिष्ठ वर्ग में 11 वर्ष व वरिष्ठ वर्ग में 18 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। कविता ओज, शृंगार, प्रबोधन, व्यंग्य, करुणा, मानवीय सरोकार — किसी भी पक्ष से संबंधित हो सकती है। देशभर के प्रतियोगी अपनी कविता की वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करेंगे। 13 सितंबर को प्रत्येक प्रांत/राज्य के तीन सर्वश्रेष्ठ कवितावाचक घोषित होंगे, जिन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए आगे प्रेषित किया जाएगा । राष्ट्रीय प्रतियोगिता का अन्तिम चयन 20 सिंतबर रविवार को संपन्न होगा।देश भर से आये प्रतियोगियों में से दोनों वर्गों के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेताओं को 23 सितंबर दिनकर जयंती पर होने वाले “दिनकर काव्यनाद समारोह” में काव्यपाठ का अवसर दिया जाएगा तथा उन्हें पुरस्कार राशि भेंट की जाएगी।प्रथम,द्वितीय, तृतीय के अतिरिक्त प्रविष्टियों की गुणवत्ता के आधार पर अन्य कुछ प्रोत्साहन पुरस्कारों की भी व्यवस्था की गयी है,जिसकी घोषणा 23 सितंबर को ही की जाएगी।कनिष्ठ वर्ग के प्रथम विजेता को ₹ 11000,द्वितीय को ₹ 5100 तथा तृतीय को ₹ 3100 की राशि प्रदान की जाएगी । वरिष्ठ वर्ग के विजेता को ₹ 21000, द्वितीय को ₹ 11000 तथा तृतीय को ₹ 5100 की राशि प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता का स्वरूप, नियमों की जानकारी और गूगल फॉर्म का लिंक, “राष्ट्रीय कवि संगम उत्तराखंड” के फेसबुक पेज पर उपलब्ध है।ये जानकारी कवयित्री डॉ. ऋतु सिंह पौड़ी,संयोजिका “राष्ट्रीय कवि संगम”उत्तराखण्ड ने “जागो उत्तराखण्ड” को उपलब्ध करवायी है।