कोटद्वार-पौड़ी-श्रीनगर बनेगा आल वेदर रोड की तर्ज पर वैकल्पिक चार-धाम यात्रा मार्ग..

0
646

कोटद्वार-पौड़ी-श्रीनगर बनेगा आल वेदर रोड की तर्ज पर वैकल्पिक चार-धाम यात्रा मार्ग..

कोटद्वार-पौड़ी-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को आल वेदर रोड की तर्ज पर वैकल्पिक चार-धाम यात्रा मार्ग बनाने की सैद्धान्तिक स्वीकृति बन गयी है,”जागो उत्तराखण्ड”से बातचीत में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियन्ता(विभागाध्यक्ष) हरि ओम शर्मा ने ये जानकारी दी,उन्होंने बताया कि इसके लिये ,वन भूमि, अनापत्ति,भूमि अधिग्रहण व काश्तकारों और भवन स्वामियों को मुआवजे की कार्यवाही गतिमान है,जिसके बाद केन्द्र सरकार को इस मार्ग का निर्माण किये जाने हेतु आवश्यक धनराशि स्वीकृत किये जाने का प्रस्ताव भेजा जायेगा और धनराशि प्राप्त होते ही इस मार्ग के निर्माण की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी, “जागो उत्तराखण्ड” लम्बे समय से कोटद्वार-पौड़ी-श्रीनगर को वैकल्पिक चार धाम यात्रा मार्ग के रूप में प्रयोग में लाने की बात प्रमुखता से उठा रहा था,जिसके बाद कमिश्नर गढ़वाल डॉ बी.आर.पुरुषोत्तम की पहल पर पर्यटन विभाग ने पहली बार कोटद्वार-पौड़ी-श्रीनगर मार्ग को वैकल्पिक चार धाम यात्रा मार्ग के रूप में प्रचारित करने की कयावद भी इसी साल से शुरू भी की है,उम्मीद ही जल्द ही यह मार्ग भी आल वेदर रोड की तर्ज पर काम करन शुरू कर देगा ,जिससे कोटद्वार,लैंसडाउन, सतपुली,पौड़ी, खिर्सू समेत पौड़ी जनपद के सभी इलाकों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी और पर्यटन के आर्थिक-सामाजिक लाभ भी स्थानीय जनता को प्राप्त होंगे।