कोठारी पर्वतीय विकास समिति ने की समूह बनाने की पहल…
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
कोठारी पर्वतीय विकास समिति ने ब्लॉक द्वारीखाल में स्थित शीला डांडा क्षेत्र में स्थित गाँव जीतू गाँव में समाज के लिये कार्य करने के लिए एक महिला समूह का निर्माण किया है,जिसका उद्देश्य बारह सालों से पलायन से खाली होते हुये गाँव में रोज़गार पैदा कर पलायन पर अंकुश लगाना है,इसी उद्देश्य को लेकर जीतू गाँव के सभी लोगों ने भरसक प्रयास करने का संकल्प लिया, सामूहिक सभा में बहुत से लोगों जिसमें खासकर जीतू गाँव से सम्बंधित लोग थे,ने जीतू गाँव को पुनर्जागृत करने के लिए एक क्रमबद्ध कार्ययोजना पर काम करने का आश्वासन भी दिया है, इस समूह के द्वारा गाँव में अनेक कार्य किये जायेंगे, जिसमें वृक्षारोपण, जल संरक्षण एवं बंजर पड़ी भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए कार्ययोजना प्रमुख है ,संस्था के सदस्य सुनील दत्त कोठारी पूर्व से ही गाँव की सेवा में कार्यरत है ,उन्होंने गाँव के उत्थान हेतु भरसक प्रयास करने के उद्देश्य से गठित हुये समूह के महत्व पर प्रकाश डाला।