केदारनाथ:पहाड़ी दरकने से 8-10 लोग घायल, कई की हालत गंभीर.

0
493

केदारनाथ:पहाड़ी दरकने से 8-10 लोग घायल, कई की हालत गंभीर.

जागो ब्यूरो केदारनाथ: मानसून के शुरू होते ही उत्तराखण्ड़ में आफत शुरू हो गई है,केदारनाथ रामबाड़ा के पास छोटी लिनचोली के समीप पहाड़ी से पत्थर गिरने से कई लोग घायल हो गये हैं, मौके पर एसडीआरएफ व पीआरडी के जवान मौजूद हैं, घटना गुरूवार दोपहर तीन बजेे की है, जब लिनचोली के समीप गदेरे के पास पहाड़ी दरकनी शुरू हो गयी,इसी दौरान पहाड़ी से पत्थर गिरने से 8 से 10 लोग घायल हो गये,घायलों का आनन- फानन में लिंचोली में ही प्राथमिक उपचार किया गया,लेकिन कुछ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है,प्रशासन का कहना है कि बारिश और कोहरे के कारण घायलों को रेस्कयू कर हायर सेंटर पहुॅचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,पूरे मामले पर जिलाधिकारी मंगलेश घिल्डियाल का कहना है कि घायलों को रेस्कयू करने के लिए अगर हैलीकाप्टर से लाना पडें तो शासन स्तर पर हेली की मांग भी की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here