लैंडस्लाइड से एनएच-58 बाधित, दोनों ओर यात्रियों की लंबी कतार..

0
426

लैंडस्लाइड से एनएच-58 बाधित, दोनों ओर यात्रियों की लंबी कतार।

कमल पिमोली, जागो ब्यूरो, श्रीनगर गढ़वाल:

ऋषिकेश राजमार्ग श्रीनगर धारी देवी के मध्य फरासू हनुमान मंदिर के पास पांच घण्टों तक बाधित रहा, राजमार्ग बंद होने से दोनों छोरों पर वाहनों का लंबा जाम लगा रहा,बद्रीनाथ केदारनाथ के साथ-साथ हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्री मार्ग के दोनों ओर कई घंटों तक फंसे रहे ,विदित हो कि बद्रीनाथ राजमार्ग पर हनुमान मंदिर के पास नया लैंडस्लाइड जॉन उभर कर आया था,गुरुवार को दोपहर दो बजे हुई तेज बारिश के बाद यहां पर राजमार्ग बंद हो गया,राज मार्ग खोलने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के कर्मचारी तो पहुंचे लेकिन लगातार हो रहे लैंडस्लाइड्स की वजह से राजमार्ग खोलने में कर्मचारियों को दिक्कतें उठानी पड़ी,वही लंबे जाम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बद्रीनाथ केदारनाथ हेमकुंड साहेब की ओर जाने वाले यात्रियों को पौडी चुन्गी से डायवर्ट कर देवलगढ़ व छाती खाल के रास्ते भेजना शुरू कर दिया है,कड़ी मस्सकत के बाद देर शाम 6:48 पर राजर्माग आवाजाही के लिए खुल पाया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here