कुछ ही घंटों में घर से भागे छात्र को बरामद कर लैंसडाउन पुलिस ने किया शानदार काम..

0
384

कुछ ही घंटों में घर से भागे छात्र को बरामद कर लैंसडाउन पुलिस ने किया शानदार काम..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

कल रविंवार छः सितंबर को राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल,ब्लॉक द्वारीखाल का कक्षा बारह का छात्र प्रियांशु रावत,पुत्र बलवीर सिंह रावत,घर पर  मोबाइल गेम खेल रहा था, पिताजी के मना करने व डांट-डपट होने पर वह घर से भाग गया,डीसीआर से मैसेज प्राप्त होने पर लैंसडाउन पुलिस द्वारा गुमखाल चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग करायी गयी और प्रियांशु का फोन सर्विलांस पर लगाकर ग्राम केथला,पोस्ट आफिस,देवी खाल-भयाशु के पास जंगल वाले रास्ते से कोटद्वार की तरफ पैदल जाते हुये प्रियांशु को सकुशल बरामद कर लिया,इस सर्च आपरेशन में लैंसडाउन पुलिस के उप-निरीक्षक अशोक सिरस्वाल कांस्टेबल धनंजय और कांस्टेबल वेद प्रकाश शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here