” जागो उत्तराखण्ड” द्वारा प्रेरक शिक्षक-होनहार छात्र सम्मान समारोह आयोजित..

0
367

” जागो उत्तराखण्ड” द्वारा प्रेरक शिक्षक-होनहार छात्र सम्मान समारोह आयोजित..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर “जागो उत्तराखण्ड” द्वारा प्रदेश भर के 25 शिक्षकों को “टीचर्स ऑफ द ईयर” सम्मान से नवाजा गया, जिनमे रमेश कुकरेती,कल्पना तिवारी,राजीव आनंद शर्मा, संगीता फरासी,बलविंदर कौर,महेंद्र राणा,संपूर्णानंद जुयाल,लष्मीकांत बड़थ्वाल,वर्षा अग्रवाल ,रिद्धि भट्ट ,नीलम जुयाल,संध्या शर्मा, पंकज सुंदरियाल,राकेश नौडियाल,संजय मंमगाई,शिवकुमार भारद्वाज,अनीता बलूनी,पंकज सुंदरियाल,संगीता खत्री,किरन लखेड़ा, राजेश चमोली,आदि को सम्मानित किया,साथ ही होनहार छात्राओं को भी मेडल बाँटे गये।पौड़ी सर्किट हाउस स्थित “जागो उत्तराखण्ड” प्रधान कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में इन शिक्षकों को सम्मानित किया गया,कोरोना संक्रमण के चलते कई शिक्षक ऑनलाइन इस कार्यक्रम से जुड़े,दो छात्राओं को भी “जागो उत्तराखण्ड” द्वारा सम्मानित किया गया,जिसमें अवनी अग्रवाल जो आईआईटी धनबाग में अध्ययनरत है और दूसरी हिया रावत जिसने इस वर्ष की 12 वीं की परीक्षा में सेंट थॉमस पौड़ी से पूरे रीजन में टॉप किया,ताज्जुब की बात है कि इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बाबजूद भी इन बच्चों को न ही उत्तराखण्ड सरकार और न ही पौड़ी के किसी जनप्रतिनिधि या अन्य ने इन्हें वो सम्मान दिया जिसके वो हक़दार हैं,अलबत्ता उत्तराखण्ड के भूतपूर्व मुख्यमन्त्री हरीश रावत और भूतपूर्व शिक्षा मंत्री मन्त्री प्रसाद नैथानी ने हिया को उसकी उपलब्धि पर जरूर बधाई दी “जागो उत्तराखण्ड” सभी शिक्षकों और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here