तीलू की कर्मभूमि बीरोंखाल की उपेक्षित जनता ने भरी हुँकार इस बार उत्तराखण्ड में “आप” की सरकार..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पिछले बीस साल से मूलभूत सुविधाओं से भी उपेक्षित उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों की जनता में भारी उत्साह दिख रहा है और तीसरे विकल्प के तौर पर “आप” लोगों की पसंद बनती जा रही है,रविवार को चौबट्टाखाल विधानसभा के बीरोंखाल में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ,इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय मातृशक्ति,बुजुर्गों और युवाओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया,क्षेत्र के लोग वीरांगना तीलू रौतेली,वीर जयानंद भारती और हीरो ऑफ नेफा राइफलमैन जसवंत सिंह रावत के वंशज हैं,जिनकी रग-रग में क्रान्तिकारी ख़ून बह रहा है!इन लोगों का भारी संख्या में “आप” से जुड़ना उत्तराखण्ड में बड़ी राजनीतिक क्रान्ति का स्पष्ठ सन्देश दे रहा है,कार्यक्रम में आयी स्थानीय जनता को प्रदेश युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दिगमोहन नेगी,प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत, पौडी ज़ोन के केंद्रीय प्रभारी शशि मोहन कोटनाला, सेक्टर प्रभारी सूरज सुयाल और प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी,संगठन मंत्री विधानसभा चौबट्टाखाल रणवीर रावत, किरण नौगाईं, आदि ने संबोधित किया,आप युवा मोर्चे के अध्यक्ष दिगमोहन नेगी समेत सभी वक्ताओं ने कहा कि,उत्तराखंड की बदहाल शिक्षा व्यवस्था के तहत बंद होते विद्यालय,लचर स्वास्थ्य व्यवस्था और स्वरोजगार को लेकर बड़े बड़े और झूठे आंकड़े पेश करके,काँग्रेस व बीजेपी की सरकारें युवाओं को सालों से गुमराह करने का काम करती आई हैं,प्रदेश में युवा रोजगार के लिए कई मर्तबा सड़कों पर उतर आया,लेकिन ये बहरी सरकारें रोजगार के मामले में पिछले बीस सालों में फिसड्डी साबित हुयी,यही वजह है सूबे में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा तेइस फीसदी तक पहुंच गयी है,इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं के हालात इतने बदहाल हैं,कि दूरस्थ इलाकों में मरीज बिना इलाज के दम तोड रहे हैं, शिक्षा के बारे में “आप” अपने सेल्फी विद स्कूल अभियान के माध्यम से पिछले दिनों बता चुकी है,कि कैसे जर्जर और बदहाल स्कूलों में हमारे बच्चों को पढ़ना मजबूरी बन चुका है,जहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है!इस कार्यकर्ता सम्मेलन में दो सौ से अधिक लोगों ने भाजपा व काँग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया,कार्यक्रम में चौबट्टाखाल विधानसभा के कार्यकताओं को बूथ व न्याय पंचायत स्तर की जिम्मेदारी भी सौंपी गयी।कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत,पौडी ज़ोन के केंद्रीय प्रभारी शशि मोहन कोटनाला, सेक्टर प्रभारी सूरज सुयाल, प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी,पौडी प्रभारी मनोहर लाल पहाड़ी, संगठन मंत्री विधानसभा चौबट्टाखाल रणवीर रावत, संगठन मंत्री विधानसभा पौडी अब्बल सिंह,संगठन मंत्री विधानसभा लैंसडाउन विपिन चौहान, किरण नौगाईं,विक्रम सिंह आठबाखल, वीरेन्द्र सिंह रावत, दामोदर नेगी, दिगपाल सिह नेगी, महावीर सिंह गुसाईं, प्रमोद रावत समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।