चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत गुलदार के हमले में महिला की मौत!..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी जनपद की चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत डबरा मजगांव की पचपन वर्षीय महिला गोदाम्बरी देवी को आज दोपहर गुलदार ने घात लगाकर हमला कर मार डाला! बताया जा रहा है कि महिला उस वक्त घर के पास ही खेत में काम कर रही थी,कि तभी गुलदार ने उस पर अचानक हमला बोल दिया और उसे जान से मार डाला।ग्रामीण इस वक्त शव को कब्जे में लेकर सरकार से मुआवजा और मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की माँग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
उनका कहना है कि गुलदार को तत्काल नरभक्षी घोषित कर मार डाला जाना चाहिये,जिससे उनकी जान की सुरक्षा हो सके,इस इलाके में पूर्व में भी कई लोगों को गुलदार ने हमले में मौत के घाट उतारा है, जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है, दरअसल गुलदार वर्ष में कई बार प्रजनन कर बच्चे देता रहता है,जिस कारण पहाड़ों में उसकी आबादी काफी तेजी से बढ़ रही है,लेकिन वन विभाग ने अब तक पहाड़ों की इस जटिल समस्या के स्थायी समाधान के लिये कोई प्रयास नहीं किया है।