दहशत:श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के अन्दर दस घण्टे से गुलदार
मेडिकल कॉलेज में सुबह 10 बजे एक गुलदार घुस गया,जो अभी भी मेडिकल कॉलेज के अन्दर है जिससे पूरे मेडिकल कॉलेज और आस-पास दहशत है,गुलदार को पकड़ने के लिये वन विभाग की टीम प्रयासरत है तथा किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए शूटर जॉय हॉकिल को भी मेडिकल कॉलेज में बुला लिया गया है,गुलदार ने मेडिकल कॉलेज के तीन कर्मचारियों को घायल भी कर दिया है,जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग के भवन के अन्दर गुलदार कँही छिपा हुआ है।