जुलाई 2020 में ल्वाली झील में नज़र आयेगा चाँद!

0
717
गगवाड़स्यूं घाटी में सूर्यास्त का नजारा

जुलाई 2020 में ल्वाली झील में नज़र आयेगा चाँद!

गगवाड़स्यूं घाटी में सूर्यास्त का नजारा

उत्तराखण्ड के पौड़ी शहर से लगी खूबसूरत गगवाड़स्यूं घाटी का सूर्यास्त बड़ा मनोहारी होता है,इसका जिक्र राहुल सांकृत्यायन ने अपने यात्रा वृत्तान्तों में भी किया है,कि यँहा का सूर्यास्त का दृश्य,पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों के साथ देश के सबसे खूबसूरत सूर्यास्त के दृश्यों में से एक है ,जुलाई 2020 में यँहा ल्वाली झील बनने पर पौड़ी हिल स्टेशन के भाग्य का सूर्योदय होने की उम्मीद है,क्योंकि अब पौड़ी आने वाले पर्यटकों के पास झील में बोटिंग का विकल्प भी हो जायेगा

ल्वाली झील का शिलान्यास करते टीएसआर

मुख्यमंन्त्री रावत ने कल गगवाड़स्यू घाटी में स्थित ल्वाली झील का शिलान्यास करते हुऐ, निर्माणकारी संस्था सिंचाई विभाग के अभियन्ता को जोर देते हुये निर्देशित किया “मुज़्हे एक साल के अन्दर झील चाहिये”सीएम की सख्ती से लगता है कि जुलाई 2020 में ल्वाली झील एक हक़ीक़त होगी,पौड़ी कैबिनेट की धरातल पर उतर रही यह एकमात्र उपलब्धि भी ल्वाली झील ही है, क्योंकि श्रीराम-सीता सर्किट,साहसिक खेल निदेशालय और पौड़ी के लिए दो अरब की पर्यटन योजनाओं की डीपीआर भी अभी बननी है,जिसके लिये समय और धन दोनों की आवश्यकता है,जो मौजूदा सरकार के पास है नहीं, क्योंकि सरकार का कार्यकाल 2022 में समाप्त हो रहा है और राज्य सरकार की माली हालत किसी से छुपी नहीं है,ल्वाली झील के लिये फिलहाल दो करोड़ निर्गत किये गये हैं,लगभग सात करोड़ की इस योजना को एक साल में पूरा करने को पाँच करोड़ और चाहिये!पर उम्मीद पर दुनिया क़ायम है कि जुलाई 2020 में झील में चाँद नजऱ आ ही जायेगा!
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3294707677209934&id=100000122038646

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here