“जागो उत्तराखण्ड” ब्रेकिंग
चौबट्टाखाल के देवकुंडई गाँव में छः वर्षीय बालक को गुलदार ने बनाया निवाला…
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी गढवाल के चौबट्टाखाल विधान सभा के अन्तर्गत देवकुंडई गाँव में आज शाम लगभग छः वर्षीय मासूम अनिकेत पर गुलदार ने हमला कर उसे मार डाला है,घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है,मृतक अनिकेत घर का इकलौता चिराग था,देवकुंडई गांव में गुलदार के हमले की पहले भी कई घटनायें हो चुकी हैं,वन विभाग की टीम सूचना मिलने पर मौके पर पहुँच चुकी है।