पौड़ी-कांसखेत-सतपुली मोटर मार्ग की मरम्मत और रखरखाव के लिये डीएम को ज्ञापन…
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी-कांसखेत-सतपुली मोटरमार्ग की मरम्मत और बेहतर रखरखाव के लिये उत्तराखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमेटी के आईटी सेल के जिलाध्यक्ष पौड़ी नितिन रावत के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है,ज्ञापन में कहा गया है कि सड़क पर कई साल से मरम्मत और रखरखाव न होने से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गये हैं,साथ ही सड़क के दोनों ओर उग आई ऊँची घास भी दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है
पूर्व में भी इस मार्ग की बदहाल स्थिति के कारण कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं और मार्ग पर ट्रैफिक के बढ़ते दबाव के कारण और ज्यादा दुर्घटनाओं के होने की सम्भावना बनी हुयी है,इसलिये सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत और रखरखाव किया जाना अति आवश्यक है।