3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन ,20 अप्रैल के बाद हालात देखकर मिल सकती है कुछ छूट..

0
471

3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन ,20 अप्रैल के बाद हालात देखकर मिल सकती है कुछ छूट..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पीएम मोदी ने आज अपने सम्बोधन में लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाये जाने का ऐलान किया है,उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में हॉट स्पॉट कम होंगे,वँहा बीस अप्रैल के बाद रोज काम कर खाने वाले मजदूरों और किसान भाइयों,जिनकी फसलें खड़ी है को सशर्त रियायत देने पर विचार किया जायेगा,उन्होंने बताया कि तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जाए,ये सुझाव सभी की तरफ़ से आया है,पीएम मोदी ने लोगों के त्याग की सराहना की,उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण लोग बहुत कष्ट सह रहे हैं,मोदी ने कहा कि अगर समय पर क़दम नहीं उठाया जाता तो हालात और ख़राब होते,उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग से इस महामारी को क़ाबू पाने में बहुत मदद मिली है,उन्होंने देश की जनता से कोरोना के ख़िलाफ़ जंग जीतने के लिये सात सूत्री बिंदुओं पर अमल करने का निवेदन किया है,जिसमें बुजुर्गों का ध्यान रखना,ख़ासतौर पर जो पहले से बीमार हैं,लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना,शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने के लिये आयुष मंत्रालय द्वारा दी गयी गाइड लाइन के अनुसार,गर्म पानी के सेवन,काढ़ा पीने,घर में बने हुये मास्क पहनने,कोरोना वायरस की ट्रेसिंग करने हेतु आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प का प्रयोग करना,कारोबारियों और उद्योग धंधों के मालिकों द्वारा किसी को नौकरी से न निकालना,गरीबों का ध्यान रखना,जिससे कोई भी भूखा न रहे और कोरोना फाइटर्स डॉक्टर, नर्स,सफ़ाईकर्मी, पुलिस आदि का आदर करना शामिल है,पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देश के चिकित्सा वैज्ञानिकों से विश्व को कोरोना संकट से बचाने के लिये इस वायरस से बचाव व इलाज़ के लिये वैक्सीन या दवा खोजने के लिये जी जान से जुटने का भी आह्वान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here