जलमग्न घाट के बीच बैठा प्रेमी जोड़ा और सेल्फी लेते युवा बड़े हादसे को दे रहे दावत..

0
703
श्रीनगर के अल्केश्वर घाट पर लहरों को चुनौती देता बेपरवाह बैठा प्रेमी युगल..

जलमग्न घाट के बीच बैठा प्रेमी जोड़ा और सेल्फी लेते युवा बड़े हादसे को दे रहे दावत..

कमल पिमोली,जागो ब्यूरो,श्रीनगर:चमोली,रुद्रप्रयाग और अन्य ऊपरी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते श्रीनगर में अलकनंदा नदी उफान पर है, नगर क्षेत्र में बने अलकनंदा नदी के किनारे घाट पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं,लेकिन घाटों पर लोगों की आवाजाही जारी है,कई युवा यहाॅ जलमग्न हुए घाट में तैरते हुए नजर आते हैं,तो कई सेल्फी लेते हुये,सामाजिक कार्यकर्ता हनुमंत भण्डारी ने इस पर चिन्ता व्यक्त करते हुये युवाओं को चेताया कि उनकी ऐसी हरकतें बैठे बिठाये बड़ी मुसीबत को मोल लेने के समान हैं!

श्रीनगर के अल्केश्वर घाट पर लहरों को चुनौती देता बेपरवाह बैठा प्रेमी युगल..

सोशल मीडिया पर श्रीनगर के अलकेश्वर घाट का एक फोटो भी आजकल काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रेमी युगल जलमग्न हुए घाट के बीचों बीच बैंच पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है,ऐसे में घाटों पर पुलिस-प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करनी होगी, जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here