पर्यटन मन्त्री महाराज की अधिकारियों को लास्ट वार्निंग फास्ट न होकर हो गयी फुस्स पटाखा ..

0
1277

पर्यटन मन्त्री महाराज की अधिकारियों को लास्ट वार्निंग फास्ट न होकर हो गयी फुस्स पटाखा ..
भास्कर द्विवेदी,जागो ब्यूरो चौबट्टाखाल:

चौबट्टाखाल विधानसभा के विधायक और कैबिनेट मन्त्री पर्यटन,सिंचाई,जलागम सतपाल महाराज की पिछले माह में पेयजल विभाग के अधिकारियों को दी गई वार्निंग,जो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई थी और लगा था कि अब मन्त्री जी अपने असली रूप में आ चुके हैं! लेकिन ये लास्ट वार्निंग अब फुस्स पटाखा साबित होती नजर आ रही है,क्योंकि पर्यटन एवं सिंचाई मन्त्री महाराज ने अपने सोशल मीडिया पेज पर पिछले दिनों अठारह मार्च को अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि,जूनीसेरा चौबट्टाखाल पंपिंग योजना के आपरेटरों को पिछले ग्यारह महीने का वेतन भुगतान किया जाय,जो आज तीस मार्च तक भी पूरा नहीं हुआ है

और अब ये कर्मचारी पहली अप्रैल से हड़ताल पर जाने को तैयार हैं!कर्मचारियों की माने तो उनके द्वारा अपने विभाग, स्थानीय जनप्रतिनिधियों,जिला पंचायत प्रमुख आदि सभी को समस्या से अवगत करा दिया गया है और महाराज जी को भी कई बार इस सम्बन्ध में लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है। लेकिन पिछले ग्यारह महीने से उनको सिर्फ दिलाशा ही दिया जा रहा है, कुछ कर्मचारी शारीरिक रूप से विकलांग भी है,फिर भी वह निरन्तर अपनी सेवाएं दे रहे!

यदि ये हड़ताल हुयी तो पोखड़ा विकासखण्ड के सभी गाँवों में पेयजल की बड़ी विकट समस्या पैदा हो जायेगी और इससे उपजा जनाक्रोश आगामी विधानसभा चुनाव में महाराज के लिये अपनी सीट बचाने के लिये बड़ा संकट बन सकता है!उम्मीद है कि महाराज इस स्थिति को भांप कर समस्या का अविलम्ब संज्ञान लेंगे,या ये समझा जाए कि आप अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड के लिए विधानसभा उपचुनाव में सीट तो नहीं छोड़ रहे हैं ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here