देहरादून में जगह-जगह जल भराव,ट्रिपल इन्जन बारिश के पानी से “सीज”…
गौरव तिवारी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
बीते कुछ दिनों में हुयी भारी बारिश से राजधानी देहरादून के विभिन्न इलाकों में जल भराव की स्थिति पैदा हो गयी है,आईएसबीटी क्षेत्र से लेकर मोहकमपुर तक के कई इलाकों में जगह जगह जल भराव हो गया है,जिससे नगर निगम के वाटर ड्रेनेज सिस्टम की पोल एक बार फिर खुल गयी है मोहकमपुर के पास ज्वाल्पा एन्क्लेव का तो एक हिस्सा रेलवे लाइन के नीचे भारी बारिश के कारण पानी में डूब गया है,जिससे घरों के अन्दर पानी घुस गया है
भवन स्वामी निगम पार्षद रविन्द्र सिंह रावत और मुख्यमंन्त्री त्रिवेन्द्र रावत के राइट हैण्ड कहे जाने वाले मेयर सुनील उनियाल ‘गामा”को फ़ोन लगा लगा कर सम्पर्क करने की कोशिश कर रहे हैं,लेकिन बेशर्म नगर निगम के जिम्मेदार नुमाइन्दे समस्या के समाधान को छोड़िये, फोन तक उठाने को तैयार नहीं हैं
जिससे स्थानीय ज़नता में खासा आक्रोश है।लगता है डबल नहीं पूरा ट्रिपल इन्जन ही बारिश के पानी से “सीज” हो गया है।