पौड़ी एसएसपी कुँवर ने सरकारी वाहन और पुलिस का चालान काट और जनसामान्य से प्यार से पेश आकर सिटीजन पुलिसिंग का दिया उदाहरण ..

0
886

पौड़ी एसएसपी कुँवर ने सरकारी वाहन और पुलिस का चालान काट और जनसामान्य से प्यार से पेश आकर सिटीजन पुलिसिंग का दिया उदाहरण ..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी में नये मोटर वाहन अधिनियम की जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान की कमान आज खुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी दलीप सिंह कुँवर ने संभाल ली,उन्होंने पुलिस कार्यालय के सामने सड़क पर निकल कर वाहन चेकिंग कर वाहन चालकों को बड़े प्यार से यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान का पाठ पढ़ाया व सभी वाहन चालकों को कहा की सभी वाहन चालक नियमित रूप से यातायात नियमों का पालन करें,बिना हेलमेट पहने वाहन ना चलायें व हेलमेट की डोरी भी अवश्य बांधे, उनके द्वारा जनसामान्य को बताया गया कि हेलमेट पुलिस से बचने के लिए नहीं,बल्कि सड़क पर हो रहे दुर्घटना से बचने के लिए लगाना चाहिये,उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने तथा वाहन का रजिस्ट्रेशन,इंश्योरेंस, धुंआ/पॉल्युशन परमिट व ड्राइवर लाइसेंस लेकर चलने का आहवान किया

वहीं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने को लेकर जागरूक किया,एसएसपी कुँवर ने वाहन चालकों को बताया कि पुलिस का यह रवैया उनके सुरक्षा व भविष्य के लिए है,जरा सी लापरवाही से लोगों की जान जा सकती है,उन्होंने कहा कि लोगों को जुर्माना भरने की नीयत से नहीं वरन अपनी सुरक्षा की नीयत से सभी नियमों का अनुपालन करना चाहिये,इसके अतिरिक्त शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, नाबालिग बच्चों के हाथों में वाहन नहीं देने,बाइक में ट्रिपल सवारी नहीं करने, चौराहों पर वाहन को धीरे गति से चलाने जैसे कई नियमों के प्रति भी उनके द्वारा लोगों को जागरूक किया गया

जँहा एक ओर पुलिस द्वारा नये वाहन नियमों की आड़ में लोगों के उत्पीड़न के देश भर से वीडियो वायरल हो रहे हैं,वंही एसएसपी पौड़ी ने पौड़ी प्रशासन के एक वाहन और पुलिस के एक जवान का भी चालान काटकर व जनसामान्य से सौम्य व्यवहार कर देश के सभी पुलिसकर्मियों के लिये भी एक नज़ीर पेश की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here