चंडीगढ़ में पहाड़ का गौरव बढ़ाता “उत्तराखण्ड युवा मंच”..

0
327

चंडीगढ़ में पहाड़ का गौरव बढ़ाता “उत्तराखण्ड युवा मंच”..

मोहिन्द्र सिंह,जागो ब्यूरो चंडीगढ़:

चण्डीगढ़ की जानी मानी संस्था उत्तराखण्ड युवा मंच,रजिस्टर्ड,विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम करने के साथ-साथ समाज सेवा में भी तत्पर रहती है, और चण्डीगढ़ में पहाड़ी प्रवासियों के साथ- साथ अन्य राज्यों के प्रवासी लोगों की पिछले छब्बीस सालों से सहायता करती आयी है, संस्था के प्रधान धर्मपाल रावत जी,महासचिव गणेश रावत जी व अन्य पदाधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्य दिन रात समाज की सेवा पर लगे हुए हैं,आजकल चण्डीगढ़ और उत्तर भारत के ऊपरी हिस्से वाले राज्यों के लोगों के प्रमुख अस्पताल पी.जी.आई,सेक्टर-12 चण्डीगढ़ में कोरोना की महामारी के खौफ़ से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है और इस विषम और विपरीत स्थिति में भी उत्तराखण्ड युवा मंच “नई सोच नई पहल” कार्यक्रम के तहत अपनी समाज के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करने में अग्रणी भूमिका निभाते हुए अपना कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कर रही है, चण्डीगढ़ के अस्पताल पी.जी.आई. में संस्था के 5-10 सदस्य हर रोज रक्त दान कर खून की कमी को दूर करने में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं और समाज के प्रत्येक नागरिक से अपेक्षा करते हैं कि वे भी कोरोना से न सही पर अन्य किसी वजह से किसी भी व्यक्ति को खून की कमी से न मरने दे,आज भी संस्था की ओर से शिवनाथ सिंह जी,विजय सिंह जी,संजय जी,मुकेश रावत जी और शमशेर सिंह काला जी ने पी.जी.आई चंडीगढ अस्पताल में रक्तदान किया,संस्था के सभी कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर किसी के भी परिचित चण्डीगढ़ या आस-पास किसी स्थान पर किसी परेशानी में हो तो वो उन्हें संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here