जे & के कुपवाड़ा में शहीद पौड़ी के वीर जवान अमित अंणथ्वाल के घर मातम..

0
891

जे & के कुपवाड़ा में शहीद पौड़ी के वीर जवान अमित अंणथ्वाल के घर मातम..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में हुए आतंकी हमले में देश के पाँच सैनिक शहीद हो गये हैं,जिसमें दो उत्तराखण्ड से हैं, एक रुद्रप्रयाग के देवेंद्र सिंह और दूसरे पौड़ी जनपद के अमित अंणथ्वाल, कल्जीखाल ब्लॉक के कोला गांव का रहने वाला वीर जवान अमित कुपवाड़ा में अपनी ड्यूटी दे रहा था,तभी आतंकियों ने जवानों के कैम्प में हमला किया,जिसमें कमांडो अमित अंणथ्वाल देश के लिये शहीद हो गया, इस घटना से अमित के परिवार और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छायी हुयी है

शहीद अमित दो बहिनों का एकलौता भाई था और इन दिनों घर में उसकी शादी की तैयारियां चल रही थी,अक्टूबर में उसकी शादी तय हुई थी,अभी कुछ माह पूर्व ही उसकी सगाई हुई थी,मगर इससे पूर्व ही अमित की शहादत की खबर ने परिवार सहित पूरे जनपद और प्रदेश में शोक की लहर दौड़ा दी है,अमित ने अपनी बारहवीं तक कि पढ़ाई जनता इण्टर कॉलेज ,डाँगीधार से की थी ,कॉलेज के प्रबंधक उत्तम नेगी ने “जागो उत्तराखण्ड”को अमित की शहादत पर शोक प्रकट करते हुये बताया कि अमित बेहद सरल और शालीन व्यक्तिव का धनी युवा था,उन्हें यक़ीन नहीं हो रहा कि अब वो हमारे बीच नहीं रहा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here