आदमखोर गुलदार पिंजरे में कैद..
पौड़ी के पाबौ ब्लॉक में वन विभाग को गुलदार पकड़ने में सफलता मिली है,यहां चपलोड़ी के पास एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को गुलदार ने विगत 5 जुलाई को अपना निवाला बना लिया था,जिसे आज वन विभाग ने पिंजरे में कैद कर लिया है,बीती 5 जुलाई को इसी गुलदार ने इंटर कॉलेज के नजदीक एक ग्रामीण पर हमला कर दिया था,जिस कारण उस ग्रामीण की मोके पर ही मृत्यु हो गई थी,उक्त व्यक्ति निकट के पाबौ कस्बे के एक होटल में काम करता था,बाघ ने ये हमला रात में किया,जिससे गांव और उसके आप-पास के क्षेत्र में दहशत का माहौल था,घटना के बाद से ही क्षेत्र में लगातार गुलदार देखा जा रहा था,जिसके बाद वन विभाग ने क्षेत्र में अलग-अलग जगह पिंजरा लगा रखा था,आज सुबह ये गुलदार पिंजरे में फंस गया,बाघ के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने चैन की सांस ली है,गुलदार को वन विभाग की दमदेवल रेंज में भेजा जा रहा है।