मारा गया देवकुंडई का नरभक्षी गुलदार…
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट: पौड़ी जनपद के बीरोंखाल क्षेत्र के देवकुंडई गाँव में ग्रामीणों को आदमखोर गुलदार की दहशत से आखिरकार निजात मिल गई है, यहाँ पोखड़ा रेंज की वन विभाग टीम और शूटर दल के प्रयासों द्वारा आखिरकार आदमखोर गुलदार को ढेर कर दिया गया है, बताते चले कि बीते आठ दिसम्बर को पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल ब्लॉक के देवकुंडई गांव में अपनी माँ के साथ घर के पास की गौशाला में गए आठ साल के मासूम अंकित रावत को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद से ही ग्रामीण नर गुलदार की दहशत से डर के साये में जी रहे थे और दिन ढलते ही अपने घर में दुबक रहे थे, जिसके बाद वन विभाग ने घटनास्थल पर गस्त बढ़ाते हुए शिकारी दल को तैनात कर दिया था,काफी प्रयासो के बाद गुलदार को ट्रैक करने के बाद आखिरकार गुलदार को ढेर कर दिया गया वनक्षेत्राधिकारी ने बताया की गुलदार की पुष्टि नरभक्षी गुलदार के तौर पर हुई है जिसकी उम्र आठ वर्ष बताई गई है।