वन मन्त्री हरक सिंह की पत्नी दीप्ति के कार्यकाल में जिला पंचायत में हुये करोड़ो के घोटालों से परदा उठना शुरू…
जागो ब्यूरो एक्सक्लुसिव:
वन मन्त्री हरक सिंह की पत्नी दीप्ति रावत के कार्यकाल में जिला पंचायत पौड़ी में हुये करोड़ो के घोटालों से परदा उठना शुरू हो गया है,सूचना के अधिकार में “जागो उत्तराखण्ड” को प्राप्त दस्तावेजों में जिला पंचायत में संविदा पर तैनात दो कनिष्ठ अभियंताओं के साथ,इस बार के जिला पंचायत चुनाव में एक महत्वपूर्ण पद पर आसीन महिला के पति इस घोटाले के सूत्रधार के रूप में प्रथम दृष्टया दिखायी पड़ रहे हैं, सूचना के अधिकार में प्राप्त दस्तावेजों में जो वित्तीय अनियमितता औऱ भ्रष्टाचार के साक्ष्य मिले हैं, उनमें गूलों की मरम्मत पर खर्च हुये लगभग 30 लाख रुपये,2014 में विधायक निधि से बने यात्री शेड की दोबारा एमबी कर लगभग 3.50 लाख का गबन,सोलर लाइटों की खरीद और लगाने में करोड़ो का गोलमाल,इसके लिये पाँच ठेकेदारों के एक ही हैंड राइटिंग में टेंडर भरे और रेट में थोड़ा -थोड़ा अन्तर छोड़ टेंडर हासिल करने के साक्ष्य मिले हैं ,टेंडरों को हासिल करने के लिये एक ही सीडीआर की फोटोकॉपी कई जगह लगाना भी दृष्टिगत हो रहा है
इसके अलावा सूचना के अधिकार में जिलापंचायत अध्यक्ष दीप्ति रावत और कर्मचारियों के रिश्तेदार भी ठेकेदारी करते हुये और जिला पंचायत की परिसंपत्तियों पर अवैध तरीके से काबिज़ करवाये जाने से सम्बंधित दस्तावेज भी प्राप्त हुये हैं,इतने सारे भ्रष्टाचार के बिन्दु सूचना के अधिकार में प्राप्त जानकारी में प्रथम दृष्टया ही “जागो उत्तराखण्ड” को दिखायी दे रहे हैं ,जिनमें जिला पंचायत पौड़ी में एक ही वर्ष में करीब 70 करोड़ का घोटाला प्रकाश में आ गया है,”जागो उत्तराखण्ड सूचना के अधिकार में प्राप्त सैकड़ों दस्तावेजों की पड़ताल में जुटा है और जल्दी ही आपके सम्मुख और बड़े खुलाशे करेगा।