पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत द्वारा अशासकीय विद्यालयों में की जा रही मनमानी के ख़िलाफ़ प्रबंधक एसोसिएशन ने खोला मोर्चा !
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत अपनी मनमानियों से बाज नही आ रहे है ,प्रबंधक संगठन ने मुख्य शिक्षा अधिकारी पर उनके साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है,उनका कहना है कि जनपद के कई विद्यालयों में बेवजह प्रबंध समिति के चुनाव नहीं करवाये जा रहें है,वहीं दूसरी ओर कई विद्यालयों में गलत तरीके से समितियों का गठन किया जा रहा है,इंटर कॉलेज ढामकेश्वर,और इंटर कॉलेज पोखरीखेत में नियम विरुद्ध समितियों का गठन कर दिया गया है,आपको बता दें कि चौबटाखाल विधान सभा मे स्मार्ट क्लासेज के नाम पर एल ई डी घोटाले मे मुख्य शिक्षा अधिकारी पर पौड़ी प्रशासन और शिक्षा विभाग की जाँचों में भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध हो चुके है और उनको दोषी करार दिया जा चुका है,अब श्रीनगर विधान सभा के तीस विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस के नाम पर लगे स्पीडकोन एल ई डी में भी इसी तरह का घोटाला किये जाने की बात सामने आ रही है !मदन सिंह रावत की निरंकुशता यंही नहीं थमी है,इंटर कॉलेज डंगीधार में प्रबंध समिति के चुनाव में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिये आदेशों को भी मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत नहीं मान रहे हैं तो इंटर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी व इंटर कॉलेज दुधारखाल में चुनाव तो करवाये गए लेकिन अनुमोदन नहीं दिया गया है।प्रबन्धक संगठन ने आह्वान किया है कि वे भ्रष्टाचारी,निरंकुश और अड़ियल मदन सिंह के ख़िलाफ़ लड़ाई के ख़िलाफ़ लड़ाई को अंजाम पहुँचाकर ही दम लेंगे,चाहे उन्हें इसके लिये किसी भी स्तर से लड़ाई लड़नी पड़े।