श्रीनगर डैम कालोनी के पास तेज रफ्तार से सड़क हादसा..

0
388

श्रीनगर डैम कालोनी के पास तेज रफ्तार से सड़क हादसा..

भगवान सिंह, जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

सवारियों से भरी एक मैक्स श्रीनगर डैम कॉलोनी के पास पलट गयी है,हादसे में नौ लोग गम्भीर रूप से घायल हैं,सभी घायलों का इलाज बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में चल है,दुघर्टना का कारण वाहन की तेज रफ्तार को बताया जा रहा है,गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है,इन दिनों डैम कालोनी की तरफ बढ़ रहे है हादसों का कारण,यंहा पर ऑल वेदर रोड का बहुत चौड़ा होना माना जा रहा है,वाहन चालक चौड़ी रोड देखकर सड़क को रेसिंग ट्रैक समझकर अत्यधिक तेज रफ़्तार में गाड़ी दौड़ा रहे हैं

श्रीनगर में डैम कॉलोनी के पास तेज रफ़्तार का कहर..

जिस वजह से यंहा पर सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं ,पिछले दिनों यंहा पर एक बस भी पलट चुकी है और कई छोटी बड़ी सड़क दुर्घटनायें भी हो चुकी हैं,इन सड़क हादसों से सबक लेकर पुलिस -प्रशासन को इस तेज रफ़्तार पर कड़ी नज़र रखनी होगी,नहीं तो किसी दिन यंहा पर बहुत बड़ा सड़क हादसा हो जाये इसकी सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here