राज्य के छःआईएएस और बारह पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों मे फेरबदल..

0
338

राज्य के छःआईएएस और बारह पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों मे फेरबदल..
जागो ब्यूरो देहरादून

राज्य के छःआईएएस और बारह पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों मे फेरबदल किया गया है,फेरबदल पर एक नजर..

👉डॉ पंकज कुमार पाण्डेय को मिला सचिव,प्रभारी चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त पदभार

👉भूपाल सिंह मंगल को सचिव, प्रभारी नियोजन के पदभार से अवमुक्त किया

👉दीपक रावत को उपाध्यक्ष, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का दिया गया अतिरिक्त पदभार

👉चंद्रेश कुमार यादव से हटा अपर सचिव भाषा, सचिव हिंदी अकादमी
यादव को निदेशक भाषा संस्था का पदभार मिला
अपर सचिव शहरी विकास का अतिरिक्त पदभार

👉रणबीर सिंह चौहान को मिला अपर सचिव भाषा सचिव हिंदी अकादमी तथा निदेशक भाषा संस्थान का अतिरिक्त पदभार

👉आनंद स्वरूप से हटा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग का पद

पीसीएसअधिकारियों के पदों में फेरबदल..

👉आलोक कुमार पाण्डेय से छीना उपाध्यक्ष, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का पद

अपर आयुक्त आबकारी का अतिरिक्त पद

👉ललित नारायण मिश्र बने अपर मेलाधिकारी,

हरिद्वार अपर जिलाधिकारी, हरिद्वार के पद से अवमुक्त

👉उदय सिंह राणा को संयुक्त सचिव लोक सेवा आयोग के पद से हटाया गया

👉हरबीर सिंह बने अपर जिलाधिकारी हरिद्वार तथा अपर मेलाधिकारी कुंभ

सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नैनीताल के कार्यभार से अवमुक्त

👉सोहन सिंह को डिप्टी कलेक्टर, हरिद्वार से बनाया

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण

👉शैलेन्द्र सिंह नेगी को बनाया गया डिप्टी कलेक्टर, हरिद्वार

👉वरुण अग्रवाल बने डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग

👉रमेश चंद्र गौतम बने डिप्टी कलेक्टर चम्पावत

👉अशोक जोशी को सचिव, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त्त पदभार

👉परमानंद राम बने अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड

डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग के कार्यभार से अवमुक्त

👉माया दत्त जोशी बने डिप्टी कलेक्टर देहरादून

👉मीनाक्षी पटवाल को संयुक्त सचिव, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त पदभार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here