चमोली ब्रेकिंग
घाट- भेंटी मोटर मार्ग पर सेंती के पास बुलेरो मैक्स खाई में गिरी..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
घाट- भेंटी मोटर मार्ग पर सेंती के पास बुलेरो मैक्स खाई में गिरी है
वाहन में गुरू रामराय व हिमालय पब्लिक स्कूल के बच्चे बैठे थे,छः बच्चों सहित आठ लोग इस दुर्घटना में घायल हैं,सभी को एम्बुलेंस से कर्णप्रयाग रेफर किया गया ၊
स्थानीयलो के मुताबिक बुलेरो मैक्स स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी अचानक अनियन्त्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी ၊