पौड़ी में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों का हुआ सम्मान..

0
393

पौड़ी में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों का हुआ सम्मान..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो,पौड़ी
आज पौड़ी जनपद में कारगिल विजय दिवस को भव्य रूप से मनाया गया,कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिंह ने कारगिल शहीदों के फोटो पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी,इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा शहर में रैली निकाली गई,जबकि आयोजित कार्यक्रम में पुलिस बल द्वारा शहीद सैनिकों की स्मृति में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, मुख्य अतिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कारगिल शहीद नायक मंगत सिंह के पुत्र नीरज भण्डारी तथा शहीद राइफल मैन कुलदीप सिंह की माता श्रीमती कमला देवी को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया

जिला सैनिक कल्याण मेजर(अ.प्र.) करण सिंह ने अपने सम्बोधन में कारगिल के दौरान अपने सेवा वृतान्त को साझा करते हुए एक बार लोगों को कारगिल विजय दिवस की याद कराया,उन्होंने युद्ध में वीर सैनिकों के पराक्रम के बारे में भी बताया

कार्यक्रम में अन्य युद्धों में शहीद की वीरांगना/परिजनों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें शहीद राइफल मैन प्रीतम सिंह की पत्नी श्रीमती सुशीला देवी, शहीद हवलदार शंकर सिंह की पत्नी वीरमति देवी, शहीद राइफल मैन रघुनाथ सिंह की पत्नी श्रीमती सुशीला देवी, शहीद एल हवलदार बलवीर सिंह की पत्नी परबी देवी, शहीद राइफल मैन धर्मसिंह की पत्नी अंसी देवी, शहीद नायक सुनील कुमार की पत्नी श्रीमती हेमन्ती असवाल शामिल है। वहीं सैना मैडल प्राप्त कर्नल आनन्द कुमार, ऑ.कैपटन सज्जन सिंह पटवाल, ऑ. कैपटन गोकुल सिंह, सुबेदार नरेन्द्र सिंह, नायब सुबेदार बृजमोहन सिंह को भी शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया,कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित निबन्धात्मक प्रतियोगिता में विजेता रहे रा. आदर्श इ.का. नगर पौड़ी के 11वीं के छात्र मो. अरफान को प्रथम, रा.क.इ.का. पौड़ी नगर के 9वीं की छात्रा कु. कुमकुम नौटियाल को द्वितीय तथा रा.इ.का. पौड़ी नगर के 10वीं के छात्र ऋतिक रावत को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया। मा. मुख्यमंत्री छात्रवृति के अर्न्तगत पूर्व सुबेदार सुरेश चन्द्र की पुत्री सृष्टि डोभाल को कक्षा 12ब को धनराशि रूपये 12 हजार की छात्रवृति का चैक भेंट किया गया, जबकि सैनिक कल्याण पुर्नवास संस्था छात्रवृति के अन्तर्गत पूर्व सुबेदार सुरेश चन्द्र की पुत्री साक्षी 11ब को 12 हजार तथा कु. सृष्टि को 12 हजार, पूर्व सूबेदार मेजर ऑ.ले. मंगल सिंह के पुत्र पूरण सिंह को 12 हजार, पूर्व हवलदार कुलदीप सिंह की पुत्री कंचना को 12 हजार, श्रीमती भुवनेश्वरी देवी पत्नी पूर्व नायक स्व. विक्रम सिंह की पुत्री अकांशा को 10 हजार, पूर्व नायक कुलदीप सिंह रावत की पुत्री कु. वर्षा रावत को 12 हजार, पूर्व राइफल मैन बलवन्त सिंह की पुत्री चान्दनी को 08 हजार, पूर्व नायक मोहन सिंह की पुत्री कु. मोनिका को 05 हजार के चैक वितरित किये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here