कोटद्वार में खनन माफियाओं द्वारा पत्रकार राजीव गौड़ और मुजीब नैथानी पर जानलेवा हमला..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
कर्मभूमि टीवी के संपादक राजीव गौड जो निरंतर उत्तराखण्ड के कोटद्वार में खनन माफियो का सच सामने ला रहे हैं, इससे परेशान होकर खनन माफियाओं के बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की है और पिस्तौल की बट से उनके सर पर आघात किया है ,जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये हैं
बदमाशों द्वारा उनके साथ उत्तराखण्ड विकास पार्टी के अध्यक्ष मुजीब नैथानी पर भी फायर किया गया ,लेकिन वे किसी तरह बच गये,राजीव गौड़ एक राज्य आन्दोलनकारी हैं और उनकी राज्य निर्माण में अहम भूमिका है,लेकिन उत्तराखण्ड बनने के बाद उन्हें सच की पत्रकारिता करने की उन्हें यह सजा दी जा रही है! खनन माफिया लगातार गुंडागर्दी कर रहे है और उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहे है,गौड़ द्वारा खनन माफिया के बदमाश महेंद्र बिष्ट,जिसने पिस्टल के बट से उनके सर पर हमला किया,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट “गढ़वाली” तथा हरिद्वार के नेगी वक़ील समेत करीब पन्द्रह लोगों पर सुखरो नदी में अवैध खनन की लाइव कवरेज के दौरान ये हमला किये जाने का आरोप लगाया है,गौड़ ने आरोप लगाया है कि अवैध खनन का यह खेल जनपद पुलिस और उपजिलाधिकारी कोटद्वार के शह पर खेला जा रहा है,उन्होंने बताया कि उन्हें स्थानीय पुलिस से इंसाफ़ की उम्मीद नहीं है और वे पुलिस के एडीजे लॉ अशोक कुमार से खनन माफियाओं के बदमाशों पर कड़ी कार्यवाही की उम्मीद करते हैं, दूसरी ओर उन पर जानलेवा हमला करने वाले खनन माफ़िया हमेशा की तरह अब गौड़ पर अवैध खनन के बदले में पैसे की डिमाण्ड का आरोप लगा रहे हैं।