टिहरी में खनन पट्टा लेकर पौड़ी चौरास पुल के नीचे पाँच पोकलैंड और दर्जनों डंपर लेकर अवैध खनन..

0
461

टिहरी में खनन पट्टा लेकर पौड़ी चौरास पुल के नीचे पाँच पोकलैंड और दर्जनों डंपर लेकर अवैध खनन..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

ये तस्वीरें श्रीनगर में अलकनन्दा नदी की हैं,जँहा टिहरी जनपद में खनन पट्टा लेकर खनन पट्टाधारक द्वारा पौड़ी चौरास पुल के नीचे कई पोकलैंड मशीनें और दर्जनों डंपर लेकर अवैध खनन किया जा रहा है,ये तस्वीरें अब से कुछ देर पहले की हैं,हैरानी है कि कैसे टिहरी प्रशासन ने खनन पट्टाधारी को खनन करने को अलकनन्दा की कोख खोदने को पाँच-पाँच पोकलैंड मशीनें लगाने की अनुमति दे दी है, तय है कि बरसात में इसका खामियाजा श्रीनगर के आस-पास की बस्तियों में रहने वाले लोगों को उनके घरों पर भूस्खलन के बड़े ख़तरे के रूप में भुगतना पड़ेगा,साथ ही नवनिर्मित चौरास पुल भी क्या अपनी बुनियाद को कई मीटर खोदने को सह पायेगा कहना मुश्किल है,हैरानी है कि श्रीनगर तहसील के अन्तर्गत राजस्व प्रशासन ने भी पौड़ी जनपद की सीमा के अन्दर इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन को क्योंकर मौन सहमति दी हुयी है?”जागो उत्तराखण्ड” द्वारा इस बड़े पैमाने पर खनन की लूट के बारे में टिहरी और पौड़ी दोनों के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गयी है,संभवतः शासन-प्रशासन अब तो नींद से जागे और लोगों की जान पर भूस्खलन का खतरा डालकर खनन राजस्व की इतने बड़े पैमाने पर लूट पर कोई बड़ी कार्यवाही हो!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here