पहाड़ के पढ़े लिखे नौजवान को नौकरी और रोज़गार देने के बजाय थराली में पकोड़े बेचने पर मजबूर कर रही है मोदी की भाजपा सरकार -अनुग्रह नारायण सिंह ,कांग्रेस प्रभारी उत्तराखण्ड…
कांग्रेस के उत्तराखण्ड प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह बुधवार को 28 मई को उपचुनाव के लिए मतदान करने वाली चमोली जनपद की थराली विधानसभा पहुंचे उनके साथ नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ,पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भण्डारी ,पूर्व विधायक ललित फरस्वाण ,कांग्रेस प्रत्याशी प्रोफ़ेसर जीतराम ,पूर्व विधायक अनुसूया प्रसाद मैखुरी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद थे ,सिंह ने केंद्र में मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया, कि मोदी लगातार झूठ बोलते रहे हैं, 2014 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने कहा कि विदेशों में काला धन जमा है, जिसे वापस ला कर वे प्रत्येक भारतीय के खाते में 15 -15 लाख डलवायेंगे ,उसके बाद उन्होंने 8 नवम्बर को अचानक नोटबंदी लागू कर दी,जिसकी वजह से कई गरीब निर्दोष लोग आत्महत्या पर मजबूर हो गए ,GST और तमाम कड़े कानून बनाकर गरीब ,किसान,कर्मचारी और व्यापारी भाइयों का उत्पीड़न किया जा रहा है और अब इसी गरीबों के खून से सने नोटों से बीजेपी के पूंजीपति थराली में गरीबों को खरीदने का प्रयास कर हैं, कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि उत्तराखण्ड के विभिन्न इलाकों से युवा अपना कॅरिअर बनाने इलाहबाद पढ़ाई करने आते हैं ,मोदी ने पहले हर वर्ष नौजवानों को करोड़ों की संख्या में नौकरी देने की बात की और अब पढ़े लिखे नौजवानों को थराली में पकोड़ा बेचने जैसी बात करते हैं, उन्होंने कहा क़ि वे गंगा- यमुना की संगम नगरी इलाहबाद से गंगा- यमुना की उद्गम क्षेत्र उत्तराखण्ड यह बताने आये हैं, कि जनता और न ठगी जाय और जनविरोधी नीतियों वाली भाजपा को राज्य और केंद्र की सत्ता बाहर खदेड़े…