उद्योगपति मुकेश अंबानी पहुंचे बद्री-केदार, चंदन व केसर खरीद के लिए दो करोड़ रुपये किये दान..
मोहन “मोंटी”/भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपार्ट:
प्रसिद उद्योगपति मुकेश अंबानी आज छोटी दीपावली के दिन केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पहुंचे,ज्ञात हो कि दीपावली से पहले हर साल मुकेश अंबानी केदारनाथ और बदरीनाथ धाम आते है,प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी आज सुबह पहले बद्रीनाथ धाम पहुंचे,जहां उन्होने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से भी भेंट की,बद्रीविशाल के दर्शनों के बाद अंबानी केदारनाथ धाम पहुंचे, उन्होंने करीब पन्द्रह मिनट गर्भ गृह में विशेष पूजा-अर्चना की और बाबा का जलाभिषेक किया,मुकेश अंबानी की भगवान बद्री-केदार में अगाध आस्था है, वे हर साल दोनो धामो मे आकर दर्शन करते हैं,उन्होने बदरी-केदारनाथ में चंदन और केसर के लिए दो करोड़ रुपए बीकेटीसी को दान दिए,इसमें एक करोड़ बदरीनाथ व एक करोड़ केदारनाथ के लिए हैं,वे हर साल चंदन के लिए रकम भेंट करते हैं।इसके साथ ही उन्होंने बदरी-केदार में चंदन की कमी न हो इसके लिए कर्नाटक में पांच बीघा जमीन पर बदरीश धीरुभाई अंबानी चंदन वाटिका स्थापित करने पर भी सहमति दी है।