यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत डाडामण्डी क्षेत्र के लोगों को प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा की बहुउद्देश्यीय भवन और मंच की सौगात..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत डाडामंडी क्षेत्र के ऐतिहासिक गेंद मेला आयोजन मैदान पर द्वारीखाल प्रमुख और प्रमुख संगठन उत्तराखण्ड के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा की विकासशील सोच के तहत मनरेगा निधि से 30 लाख की धनराशि से निर्मित बहुउद्देशीय भवन एवं मंच का आज लोकार्पण कर दिया गया।माना जाता है कि बौंठा ग्राम के निवासी स्व.छवाणराम तिवाड़ी, जिनके नाम पर इस भवन और मंच का निर्माण किया गया है ही ने करीब 150 साल पहले इस क्षेत्र में ऐतिहासिक गेंद मेला की शुरुवात की थी।आजादी से पूर्व से ही इस क्षेत्र के लोग गेंद मेला आयोजन स्थल पर स्टेडियम और बहुउद्देश्यीय भवन और मंच आदि के निर्माण की माँग कर रहे थे,लेकिन उत्तर प्रदेश और उसके बाद उत्तराखण्ड बनने के बाद चुने गये स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्रीय जनता की इस माँग को लगातार नजरन्दाज किये जाने से बेहद निराशा थी।
लेकिन पिछले साल 10 अक्टूबर 2020 को यँहा पर बहुउद्देश्यीय भवन और मंच के शिलान्यास के बाद क्षेत्रीय जनता के मन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल आयोजनों के आयोजनों के साथ साथ पर्यटकों के यहां पर पहुंचने पर इस बहुउद्देशीय भवन और मंच के सदुपयोग किये जाने की आश जग गयी थी,जो आज एक वर्ष के रिकॉर्ड समय मे पूरा होने पर फलीभूत हो गयी है।इस बहुउद्देश्यीय भवन और मंच के अन्तर्गत एक हॉल,जिसके साथ किचन और टॉयलेट का निर्माण भी किया गया है,जिसका सदुपयोग सांस्कृतिक अथवा खेल आयोजन के साथ-साथ पर्यटकों के यँहा पहुँचने पर किया जा सकेगा।इसके अलावा कोविड काल के दृष्टिगत आपात स्थिति में भी इसका उपयोग किया जा सकेगा।क्षेत्रीय जनता में इस बहुउद्देश्यीय भवन और मंच के निर्माण होने से बेहद ख़ुशी का वातावरण है और इसके लिये उन्होंने अपने लोकप्रिय प्रमुख महेंद्र सिंह राणा का हृदय से आभार प्रकट किया है।प्रमुख राणा ने इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता को आश्वस्त किया कि वे हमेशा इसी तरह से क्षेत्र में विकास और रोज़गार परक योजनाओं को क्रियान्वित करने हेतु दिलो-जान से समर्पित रहेंगे,इस अवसर पर जनसमस्याओं के समाधान हेतु बहुउद्देशीय शिविर का भी आयोजन किया गया।इस अवसर पर द्वारीखाल ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रही।