नरेश बंसल ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन

0
75

सीएम त्रिवेंद्र बोले लंबी साधाना का मिला फ़ल
देहरादून । उत्तराखंड कोटे से बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल ने नामांकन दाखिल कर दिया है। नरेश बंसल का नाम राज्यसभा के लिए दिये जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। मुख्यमं=ी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी कहा कि नरेश बंसल लंबे समय से पार्टी से जुड़े हैं। ये उनको उनकी लम्बी साधाना का फ़ल मिला है। राज्यसभा की ये वही सीट है, जिसपर कांग्रेस के मौजूदा राज्यसभा सांसद राज बब्बर विराजमान हैं। राज बब्बर का कार्यकाल 25 नवम्बर को पूरा हो रहा है। राज्यसभा की इस सीट पर चुनाव की अधिासूचना पहले ही जारी हो चुकी थी और आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने के साथ ही दर्जा धाारी मं=ी पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। इस मौके पर मुख्यमं=ी त्रिवेंद्र रावत और भाजपा के प्रदेश अधयक्ष बंशीधार भगत समेत कई मं=ी गण उनके साथ मौजूद रहे। मुख्यमं=ी त्रिवेंद्र रावत ने नरेश बंसल को बधााई देते हुए कहा कि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। साथ ही ये भी संदेश दिया कि पार्टी अपने कर्मठ और ईमानदार कार्यकर्ताओं का हमेशा ख्याल रखती है। सीएम ने कहा कि जिस तरह से राज्यसभा चुनाव के लिए बाहरी प्रत्याशी को लेकर अवधाारणा बनी रहती है। वह अवधाारणा भी पार्टी ने तोड़कर पार्टी के बीच के सक्रिय कार्यकर्ता को राज्यसभा के लिए चुना है।
मुख्यमं=ी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगे कहा कि नरेश बंसल भारतीय जनता पार्टी के बहुत सीनियर कार्यकर्ता हैं। बचपन से ही वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक में रहे हैं। मुख्यमं=ी ने कहा कि नरेश बंसल का परिवार बहुत गरीब परिवार था और वह अखबार की थैलियां बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। इसके बाद नरेश बंसल ने बैंक में भी नौकरी की। लेकिन बैंक से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर राजनीति में प्रवेश किया। हालांकि, राज्य में लंबे समय तक बतौर प्रदेश महामं=ी अपनी सेवा दी। सीएम ने कहा कि नरेश बंसल ने एक लंबी साधाना की है, जिसका ही नतीजा है कि उन्हें यह फ़ल मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here