शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने किया 53वीं बार रक्तदान

0
140

देहरादून । कोरोना काल में सरकारी अस्पतालो में खून की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय दून मेडिकल कॉलेज में किया गया इस अवसर पर 53वी बार शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने रक्तदान किया। रक्तदान के उपरान्त पदाधिाकारियाें को सम्बोधिात करते शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि आज हिन्दुस्तान ही नहीं वरन पूरा विश्व कोरोना नामक क्रूर त्रसदी से जूझ रहा है और इसी कारण सरकारी अस्पतालो में आम जनता स्वैच्छिक रक्तदान करने से बच रही है जिसके कारण सरकारी अस्पतालो में रक्त की कमी हो रही है और आम जनता परेशान हैरान है। उन्होंने कोरोना काल में चौथी बार रक्तदान करने पर शिवसेना देहरादून ईकाई का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम बाला साहेब के सिपाही है और प्रत्येक परिस्थतियों में आम जनता के लिए हर समय उपस्थित है। उन्होंने आम जनता से अपील की कोरोना काल मे रक्तदान करने मे कोई खतरा व बुराई नहीं है। इसलिये सभी कृपया स्वैछिक रक्तदान करें और किसी का जीवन बचायें। इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, मंजीत भट्ट, विकास िंसह, नितिन शर्मा, शिवम गोयल, मनीश गर्ग, अभिनव वेदी, अमित बजाज, विकास मल्होत्र, रंजीत सिंह, इंद्रेश गुप्ता, आशीष मित्तल, अभिषेक साहनी, विकास राजपूत, वासू परविन्दा, गोकुल, हर्षित, अमन आहूजा, रोहित बेदी आदि शिवसैनिको ने रक्तदान किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here