Uttarakhand News: उत्तराखंड में बीजेपी से जुड़ी बड़ी खबर है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम आज उत्तराखंड (dushyant gautam visit uttarakhand) पर आ रहे है।बताया जा रहा है कि उनका ये दौरा काफी अहम है। वह आज भाजपा मुख्यालय में भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम (BJP Uttarakhand in charge Dushyant Gautam) नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम उत्तराखंड दौरे पर आ रहे है। वह उत्तराखंड में बीजेपी सरकार और संगठन की महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। वह सरकार में मंत्रियों और संगठन के लोगों के साथ बैठक है।सरकार और संगठन एंव पार्टी के तालमेल पर ज़ोर होगा। पर्यटन एंव दूसरे क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर चर्चा होगी। साथ ही दुष्यंत गौतम आज ही प्रदेश के मोर्चों के अध्यक्षों की भी बैठक लेंगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय भी उपस्थित रहेंगे।
वहीं इन दिनों भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (BJP National General Secretary) कैलाश विजयवर्गीय भी उत्तराखंड के दौरे पर हैं। बीते दिन कैलाश विजयवर्गीय ने अपने देहरादून दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया और पदाधिकारियों तक हाईकमान का सख्त संदेश भी पहुंचाया। उन्होंने सरकार व संगठन के बीच परस्पर समन्वय पर भी जोर दिया।