पौड़ी जनपद के श्रीनगर में प्रथम बार आयोजित राष्ट्रीय स्तर का हिलांश सरस मेला कल से..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी जनपद के श्रीनगर गढ़वाल के जीआई एण्ड टीआई मैदान में कल चौबीस फरवरी से आयोजित होने वाले जनपद में प्रथम बार आयोजित राष्ट्रीय स्तर के हिलांश सरस मेले की तैयारियां पूरी हो गयी हैं,मेला चार मार्च तक चलेगा,जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने “जागो उत्तराखण्ड”से बातचीत में बताया कि मेला राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड और ख़ासतौर पर पौड़ी जनपद की एक बेहतरीन तस्वीर पेश करेगा,जिसका फ़ायदा प्रदेश के पर्यटन कारोबारियों,काश्तकारों, कलाकारों समेत आम जनमानस को मिलेगा,मेले में गुजरात, राजस्थान, पंजाब, असम आदि राज्यों सहित पड़ोसी देश नेपाल से भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु कलाकार पहुंच रहे है,साथ ही प्रदेश के अनेक नामचीन कलाकारों समेत गढवाल एवं कुमाँऊ मण्डल से भी अनेक उत्कृष्ट दल भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं,देश के समस्त राज्यों से अपने उत्पादन के साथ संस्कृति का आदान प्रदान करना मेले का मुख्य उद्देश्य है,जिससे स्वरोजगार के क्षेत्र में लोगों को अधिक से अधिक जानकारी मिल सके,
मेले में देश के विभिन्न राज्यों से सौ से अधिक स्टालों में अपना उत्पादन प्रदर्शित करने हेतु स्वयं सहायता समूह शिरक़त कर रहे हैं,जबकि पौड़ी जनपद की तेरह तहसीलों से एनआरएलएम व अन्य के स्वयं सहायता समूह अपने उत्पाद के स्टाल लगाने श्रीनगर पहुँच रहे हैं, जबकि अन्य जनपदोे से भी हस्त शिल्प एवं स्वयं सहायता समूह भी हिलांश सरस मेले में प्रतिभाग कर रहे हैं, कुल मिलाकर मेले को लेकर प्रदेश और पौड़ी जनपद के सभी निवासियों में उत्साह का वातावरण है।