फारेस्ट गार्ड परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का सूत्रधार सहायक कृषि अधिकारी सुधीर कुमार,पौड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ा..

0
296

 फारेस्ट गार्ड परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का सूत्रधार सहायक कृषि अधिकारी सुधीर कुमार,पौड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ा..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी पुलिस के हत्थे वन आरक्षी भर्ती में नकल करवाने चढ़ गया है,सूत्रधार अभियुक्त का नाम सुधीर कुमार है,अभियुक्त पेशे से सहायक कृषि अधिकारी है,जो अब तक कोटद्वार में अपनी सेवाएं दे रहा था,अभियुक्त ने वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में नकल करवाने की एवज में अभ्यर्थी से पांच लाख रुपये का सौदा किया था, सी ओ पौड़ी वन्दना वर्मा के नेतृत्व में पुुुलिस टीम ने अभियुक्त को धर दबोचा,वंही न्यायालय ने भी अभियुक्त को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेेेज दिया है, अभियुुक्त मूल रुप से हरिद्वार का रहने वाला है

दरअसल जनपद पौड़ी गढ़वाल की कोतवाली पौड़ी में गोपाल सिंह,निवासी बूड़पुर जट नारसन कला थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी,जिसमें उत्तराखण्ड वन आरक्षी परीक्षा में कुछ व्यक्तियों द्वारा उसके पुत्र जो कि उक्त परीक्षा का अभ्यर्थी था, को नकल कराने का लालच देकर तथा उक्त परीक्षा में पास कराकर वन आरक्षी की नौकरी लगाने की गारंटी देकर धोखाधड़ी करने की शिकायत की गई थी, वादी की प्रथम सूचना के आधार पर जनपद के कोतवाली पौड़ी में मु0अ0सं0 14/20 धारा 420/120(बी) भादवि0 बनाम पंकज आदि तीन युवक पंजीकृत किया गया,मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी दलीप सिंह कुंवर के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री वंदना वर्मा को उपरोक्त अभियोग की विवेचना सौंपते हुए जनपद स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया,

जिसमें क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री वंदना वर्मा विवेचना अधिकारी रहते हुए प्रभारी निरीक्षक पौड़ी लक्ष्मण सिंह कठैत, उ.नि. वजिन्द्र सिंह कोतवाली पौड़ी, प्रभारी CIU रफत अली को अपने सहयोगार्थ लगाया,मामले की विवेचना करते हुए जनपद स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा कल बाइस फरवरी की रात्रि में अभियुक्त सुधीर कुमार पुत्र देवपाल नि0 बूड़पुर जट नारसन कला जनपद हरिद्वार को कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया है,अभियुक्त को आज तेईस फरवरी रविवार को मा0 न्यायालय में पेश किया गया,जहाँ से अभियुक्त सुधीर कुमार को माननीय न्यायालय द्वारा चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया,जनपद पुलिस द्वारा अभियोग उपरोक्त के अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है,गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त के संबंध में आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है,पुलिस टीम में सुश्री वंदना वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी लक्ष्मण सिंह कठैत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पौड़ी,उ. नि. श्री रफत अली, प्रभारी C.I.U, उ.नि. श्री वजिन्द्र सिंह, कोतवाली पौड़ी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here