भारतीय नौसेना से जुड़ा अपडेट आ रहा है। नौसेना का मिग-29 ‘के’ फाइटर जेट क्रैश हो गया है। हादसा गोवा के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि क्रैश से ठीक पहले पायलट ने स्थिति को देखते हुए एयरक्राफ्ट से इजेक्ट कर समंदर में छलांग लगा दी थी जिससे उनकी जान बच गई।
मीडिया रिपोर्टस के गोवा में एक मिग 29के लड़ाकू विमान क्रैश (MiG Fighter Aircraft Crashed) हो गया। बताया जा रहा है कि गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान ये लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि इस घटना में जनहानि होने की खबर नहीं है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पायलट बचकर बाहर निकलने में कामयाब हो गया। बाद में नौसेना ने सर्च एंड रेस्कयू ऑपरेशन के जरिए पायलट को निकाला।
बताया जा रहा है कि भारतीय नौसेना ने इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। मिग-29 ‘के’ फाइटर जेट के क्रैश होने के कारणों का पता लगाने के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (बीओआई) को आदेश दिया गया है। बताया जा रहा है कि, मिग-29K लड़ाकू विमान गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान बेस पर लौटते समय तकनीकी खराबी के कारण समुद्र में क्रैश हो गया।