नये गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन ने किया पद भार ग्रहण…

0
515

नये गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन ने किया पद भार ग्रहण…
कुलदीप बिष्ट जागो ब्यूरो पौड़ी:

उत्तराखण्ड के नव नियुक्त गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन ने आज गढ़वाल कमिश्नरी पौड़ी पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है,गढ़वाल कमिश्नर का ये जिम्मा इससे पहले पर्यटन सचिव दलीप जावलकर सम्भाल रहे थे, पदभार ग्रहण करने के दौरान गढ़वाल कमिश्नरी ने कमिश्नरी का निरीक्षण भी किया साथ ही जिले के अधिकारियो को जिले की समस्याओं का निपटारा करने और विकास कार्यो में तेज़ी लाने के निर्देश दिये,गढ़वाल कमिश्नर ने प्रधानमन्त्री के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पर इस जिले के सबंधित अधिकारियो को अधिक फ़ोकस करने को कहा है जिससे यात्रा सीजन में रिकॉर्डतोड़ यात्री बाबा के दर्शन करें, इसके साथ ही कमिश्नर ने राजस्व क्षेत्रो के तमाम मामलो का निपटारा राजस्व क्षेत्रो में ही निपटाने के निर्दश राजस्व विभाग को दिए हैं और राजस्व विभाग को अपने दायित्व को गंभीरता से लेने को कहा है, जिससे गम्भीर समस्या या शासन स्तर के संज्ञान में लाये जाने वाली समस्याओ का निपटारा कमिश्नरी को न करना पड़े, गढ़वाल कमिश्नर ने बताया की जल्द ही वे सातो जिलो के अधिकारियो के साथ बैठक कर जिले की गम्भीर समस्याओ को जानेंगे,साथ ही चारधाम यात्रा के लिए अधिक यात्री सुगमता के साथ अपनी यात्रा पूरी करे,इसके लिए आल वेदर रोड के निर्माण कार्य में भी तेज़ी लाने की बात भी गढ़वाल कमिश्नर ने कही,उन्होंने कहा की पर्यटन सचिव व पूर्व गढ़वाल कमिश्नर द्वारा पौड़ी के पर्यटन के बढ़ावा देने के साथ ही पौड़ी के विकास कार्यो को लेकर लिए गए फैसलो पर अधिक तेज़ी से काम कर योजनाओं को आगे बढ़ाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here