नवनियुक्त मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने स्पीकर अग्रवाल से की भेंट

0
148

देहरादून  । उत्तराखंड के 16वें मुख्य सचिव के तौर पर नई जिम्मेदारी संभालने के बाद आज मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से विधानसभा में उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य सचिव को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों एवं उस पर नियंत्रण संबंधित विषयों पर मुख्य सचिव से चर्चा वार्ता की।इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद गैरसेंण एवं भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन से  संबंधित विकास कार्य योजनाओं के बारे में भी बातचीत की। इस दौरान श्री अग्रवाल ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल के तहत डोईवाला ब्लॉक में प्रारंभ होने वाले कार्य की प्रक्रिया से संबंधित विषय पर अधिकारियों से चर्चा की।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि श्यामपुर मंडल सहित खैरीकला, गढ़ी मयचक, गुमानीवाला, हरिपुरकला, छिद्दरवाला, साहबनगर प्रतीत नगर, रायवाला खांड, रायवाला, भट्टूोवाला, गौहरीमाफी, खड़कमाफ सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों  के प्रत्येक घर को  पेयजल कनेक्शन  से जोड़ा जाएगा। कहा कि इस योजना से प्रत्येक घर को स्वच्छ पानी की जलापूर्ति होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here